भरतपुर सम्भाग स्तरीय माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिवस “महेश नवमी” दिनांक 29 मई को दो सत्रों में समारोह पूर्वक धूम धाम से मनाई गयी कार्यक्रम का प्रारंभ सायं 5 बजे से होटल ओम कोम्प्लेक्स में हुआ समारोह के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार काबरा द्वारा भगवन महेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवल्वित करने एवं पूजा अर्चना के साथ हुआ रामकुमार माहेश्वरी के द्वारा गणपति वंदना के पश्चात् सभी उपस्थित समाज बंधुओं द्वारा संवेत स्वर में भगवान महेश की वंदना की गई विचित्र वेश भूषा प्रतियोगिता में दुर्विक काबरा को प्रथम स्थान व गौरी भट्टर को द्वतीय स्थान प्राप्त हुआ।
नृत्य ग्रुप A में प्रथम स्थान पर गौरिका मोहता व द्वतीय स्थान पर राघव माहेश्वरी रहे नृत्य ग्रुप B में वेदिका काबरा प्रथम व माधव माहेश्वरी द्वतीय स्थान पर रहे माज के वरिष्ठ दम्पत्ति श्री ईश्वर चंद भट्टर एवं हेमलता भट्टर को अशोक काबरा एवं मधु माहेश्वरी द्वारा शाल ओढाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वतीय स्थान प्रदान करने वालों के साथ साथ समाज के प्रतिभावान छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम संयोजक ललित कुमार मोहता ने बताया कि प्रथम सत्र में प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक माहेश्वरी कुञ्ज नीम दा गेट भरतपुर में रुद्राभिषेक के पश्चात् सहभोज का आयोजन किया गया इस अवसर पर चित्रा मोहिनी एवं शवेता द्वारा महेश वंदना प्रस्तुत की गई महामंत्री मुकेश कुमार ने धर्मार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय एवं इस अवधि में किए गए विभिन्न सामाजिक कार्यों के साथ साथ प्राप्ति एवं भुगतान के विवरण के साथ ही विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
संरक्षक मोहन लाल माहेश्वरी ने समिति के पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे समाज हित के कार्यक्रमों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार उत्साहपूर्वक समाज हित के कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आहवान किया अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन भरतपुर के जिलाध्यक्ष श्री अनिल लोहिया द्वारा वैश्य समाज की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला और समाज हित के कार्यों में बढ़ – चढ़ कर भाग लेने का आहवान किया महामंत्री श्री सुमनेश गुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित रहें।
सांस्कृतिक समारोह में मोक्ष, रक्षित, टीना, सार्थक, अविरल, विराज, मान्या ने भी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। महिलाओं में नलिनी, शशि, रचना, उषा, पुष्पलता, भावना, आदि ने भी बहुत ही भाव पूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी। गुंजन काबरा एवं टीना माहेश्वरी द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओ.पी . माहेश्वरी ने धर्मार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय में सेवा दे रहे चिकित्सक श्री गौरव दीक्षित एवं परिचारक देवेन्द्र की सेवाओं की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया एवं चिकित्सालय को औषधि सप्लाई करने वाले मैसर्स कौशिक होम्योपैथिक एवं शर्मा होम्योपैथिक के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया और सभी समाज बंधुओं के सहयोग हेतु हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह के अध्यक्ष द्वारा अध्यक्षीय उदबोधन उपरांत धर्मार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय के संस्थापक सदस्यों फूलचंद , प्रभावती , मोहनलाल , कृष्ण कुमार , मुकेश कुमार , आशीष मालीवाल अमरोहा को सम्मान पत्र भेंट किये गए। निर्णायक मंडल के सदस्यों वंदना खंडेलवाल , अंशिका गुप्ता , मधु माहेश्वरी का आभार व्यक्त कर स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए। इस अवसर पर मुरादाबाद निवासी गौरव माहेश्वरी एवं जयपुर से पधारे अवनींद्र माहेश्वरी का भी जिलाध्यक्ष द्वारा स्वागत किया गया।
सांत्वना पुरुस्कार वितरण उपरांत संयोजक द्वारा आभार व्यक्त कर सभी को सहभोज के लिए आमंत्रित किया तत्पश्यात जय महेश के उदघोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वन में गोविन्द किशोर, दीपक, माधवेन्द्र , योगेश , जीतेन्द्र , संजय , विकास , अर्पित, केशव, वरुण राधाबल्लभ , ऋषि आदि का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी नारायण माहेश्वरी ने किया।
संवाददाता- आशीष वर्मा