भरतपुर शहर बना अपराधियों का अड्डा- ऋशि बंसल भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारणी की आकास्मिक बैठक दिनांक 28.08.2023 को सायं 7 बजे पार्टी कार्यालय स्वर्ण जयंती नगर भरतपुर पर जिलाध्यक्ष ऋशि बसंल की अध्यक्षता में आमंत्रित की गयी।
सभी व्यक्तियों ने भरतपुर में लगातार हो रहे अपराध/गोलीबारी पर प्रषासन के अक्षमता पर प्रष्न चिन्ह लगाया तथा कहा कि वर्तमान की कांग्रेस सरकार में आमजन में भय तथा अपराधियों मे विष्वास का स्लोगन चरितार्थ हो रहा है। आज भरतपुर षहर में व्यापारी वर्ग पर जो हमला हुआ है। वह बहुत ही निनदनीय है। तथा आम जनता डर के साय में जी रही है।
वक्ताओं ने कहा कि पिछले पांच साल में जो गोलीबारी घटना एवं हत्याएं हुई है उनका आकड़ा पिछले 30 साल में कुल हुई घटनाओं से अधिक है। जिससे स्पश्ट है कि आज आमजन में भय और अपराधियों में विष्वास है , प्रषासन विफल है। उक्त बैठक में भरतपुर षहर में लगातार हो रही गोलीबारी एवं कानून व्यवस्था पर गहन मंथन किया गया।
उक्त बैठक में जिलाध्यक्ष ऋशि बसंल, जिला महामंत्री मनोज भारद्वाज, मोहन रारह, जिला प्रवक्ता अषोक सिहंल ,ष्याम सुन्दर गौड , डॉ. सुधा चौधरी, महेन्द्र सिंह जाटव, अमरसिंह, अनुपम सिंह, धर्मेन्द्र जाटव, अरविन्दपाल सिंह, निरंजन सिंह सूपा, रज्जन सिंह, पुश्पेन्द्र कुषवाह, राजू कटारा, दिनेष भातरा, कालीचरन धनगर, मंडल अध्यक्ष गोविन्द सिहं, राकेष वर्मा, प्रो0जग्गो सिहं, जगदीष अजान ,ववलु कुरका, प्रहलाद, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

REPORTER- ASHISH VERMA