NoR

भरतपुर 18 अगस्त । तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के प्रयासों से भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की स्वीकृति मिली है ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हथैनी एवं बिलौठी गांव के  उप स्वास्थ्य केंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में क्रमोन्नत करने के आदेश जारी किए हैं। जिस पर डॉ गर्ग ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का आभार व्यक्त किया है।
डॉ.गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की आवश्यकता को देखते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र हथैनी एवं उप स्वास्थ्य केंद्र बिलौठी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने के आदेश जारी किए हैं जिससे इन दोनों गांव के आसपास के करीब एक दर्जन से अधिक गांव व ढाणियों के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

संवाददाता- आशीष वर्मा