भरतपुर 22 जून। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के प्रयासों से भरतपुर विधानसभा क्षेत्रों के 8 विद्यालयों के लिये 3 करोड 10 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं। जबकि प्राथमिक विद्यालय नगला चांदवारी एवं पक्का बाग को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया गया है। जिस पर डॉ. गर्ग ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का आभार जताया है।
डॉ. गर्ग ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय अनाह के लिये 73 लाख 93 हजार, प्राथमिक विद्यालय नगला हाथीपुरा के लिये 73 लाख 93 हजार रुपये भवन निर्माण के लिये स्वीकृत किये हैं। जबकि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बहनेरा में साईस लैब व कम्प्यूटर कक्ष के लिये 29 लाख 60 हजार, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जघीना में साईस लैब व उपकरणों के लिए 15 लाख 93 हजार, उच्च माध्यमिक विद्यालय बहनेरा में साईस लैब व पुस्कालय कक्ष के लिये 33 लाख 43 हजार
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पीपला में साईस लैब व पुस्कालय कक्ष के निर्माण के लिये 33 लाख 43 हजार, उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरवारा में साईस लैब व कम्प्यूटर कक्ष के लिये 29 लाख 60 हजार एवं बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय अनाह गेट भरतपुर में दो कक्षा कक्षों के निर्माण के लिये 20 लाख 26 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
संवाददाता- आशीष वर्मा