भारतीय किसान संघ भरतपुर जिले का अभ्यास वर्ग 2 से 3 सितंबर को नवीन मंडीयार्ड  भरतपुर में आयोजित किया जाएगा l भारतीय किसान संघ के प्रांतीय महामंत्री सावरमल सॉलेट एवं जिलाध्यक्ष रमन सिंह कसोदा की अगुवाई में उज्जैन तहसील के विभिन्न गांव में ग्राम समितियां का गठन किया गया l
भारतीय किसान संघ जिला मीडिया प्रभारी इंजीनियर घमंडीसिंह नहारौली ने बताया कि भरतपुर जिले में अभ्यास वर्ग को लेकर किसानों में काफी उल्लास है तथा भरतपुर जिले की समस्त तहसीलों में ग्राम समितियां का गठन किया जा रहा है जिलाध्यक्ष रमन सिंह कसौदा ने बताया कि भरतपुर जिले में ग्राम समितियां के गठन के साथ-साथ किसानों को भारतीय किसान संघ की नीति रीति तथा किसानों की समस्याओं को जमीनी लेवल से उठाकर जिला लेवल पर समस्याओं का निराकरण किस प्रकार दूर किया जाएगा इसके लिए ज्यादा से ज्यादा किसानों को अभ्यास वर्ग में शामिल होने के लिए जागृत किया जा रहा है एवं भारतीय किसान संघ के सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है l
इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री डॉक्टर सावरमल सॉलेट जिलाध्यक्ष रमनसिंह कसोदा उज्जैन अध्यक्ष जगतारसिंह भरतपुर अध्यक्ष राजेश कंजौली गिरधारी भैंसा गुरपालसिंह रणजीतसिंह विसंबर किरोड़ीलाल बलरामसिंह कमलेशसिंह बसीलाल नेमसिंह शंभूसिंह कमलसिंह चंद्रभान नेत्रराम धीरज श्यामकिशोर सुजान  राजवीर आदि किसान पदाधिकारी मौजूद रहेl

 

REPORTER- ASHISH VERMA