भारतीय जनता पार्टी के संभाग मीडिया सेन्टर का पूजन एवं उदधाटन राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर पी सिंह द्वारा किया गया, संभाग मीडिया सेन्टर प्रभारी एवं प्रवक्ता अषोक सिंघल के अनुसार दोपहर 3.00 बजे मीडिया सेन्टर का उदधाटन किया गया उक्त मीडिया सेन्टर के उदधाटन के साथ हुई प्रैस वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह द्वारा कहा गया कि कांग्रेस कार्यकाल में अपराधों में वे हताश वृद्धि हुई हैं। तथा जो अराजकता काज का माहौल राजस्थान में पैदा हुआ है वह बड़ा ही शर्मनाक है। आज राजस्थान की जनता अपराध से त्रस्त है।
आज राजस्थान में 12 लाख से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हुए है। 7800 से अधिक हत्याएं हुई है। तथा दो लाख से अधिक महिला अत्याचार एवं दुष्कर्म के मामले दर्ज हुए है। जिसमें से 15000 से अधिक नाबालिको के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हुई है भरतपुर की जनता अपराध के मामले में त्राहि त्राहि हो रही है। भरतपुर शहर में खुलेआम व्यापारी की दुकान पर लूट के उद्देश्य से गोली मारी है। तथा बयाना में व्यापारी की लूट के उद्देश्य से हत्या हुई तथा अपराधि आज तक पकड़े नही गये
उनके द्वारा आगे सम्बोधित करते हुए कहां कि आज भरतपुर का नाम मेवात के कारण अपराध की दुनिया में प्रथम स्थान पर जाना जाने लगा है मेवात में सायबर अपराध, गौकशी एवं ऑनलाईन ठगी इस तरह संगठित है कि अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है पुलिस कार्यवाही करने में वे बस है प्रेस वार्ता को प्रदेष प्रवक्ता शैलेंद्र गुर्जर द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि हिंडौन में बालिका सामुहिक बालात्कार कर तेजाब डालकर शव को कुएं में फेक दिया और मुख्यमंत्री अषोक गहलौत ने सिर्फ अपनी कुर्सी को बचाने का काम किया पुलिस प्रषासन को मंत्री एवं विधायकों की चौकसी व मुखबिरी करने में और उनके फोन टैब कराने में लगाया तथा प्रदेष को अपराधियों, दवाइयों, बदमाशो व असमाजिक व अराजक तत्वों के हवाले कर दिया तथा गहलोत सरकार में साम्प्रदायिक हिसा में 200 प्रतिषत वृद्वि हुई है
उक्त प्रेस वार्ता को मीडिया सेन्टर के प्रभारी अषोक सिंघल द्वारा कहा गया कि भरतपुर संभाग में अवैध खनन इस चरम पर है। कि सरेआम पुलिस एवं वन रक्षकों पर हमले किये जाते है। तथा खनन माफिया वे खोफ धमकियों देता है। परन्तु राजनैतिक संरक्षण के कारण प्रशासन वे वष हो जाता है प्रेस वार्ता को धन्यवाद संभाग समन्वयक प्रिंस भटनागर द्वारा किया गया। उक्त मौके पर राधा भारद्वाज, गिरधारी तिवारी, सत्येन्द्र गोयल, गिरधारी गुप्ता, मनोज भारद्वाज, मोहन रारह, हेमन्त अग्रवाल, मोहित चतुर्वेदी, आशीष खण्डेलवाल, श्याम सुंदर गॉड, अनिल गोयल, मनोज खण्डेलवाल, नरेन्द्र सिंघल, राकेश सर्राफ, हरदीप पीर नगर, राजेन्द्र गोयल, कृष्णा गोपाल आदि लौंग मौजूद रहेगें
reporter- ashish verma