राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना आम आदमी के लिए एक वरदान बनती जा रही है। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में राजकीय चिकित्सालयों के साथ ही राज्य के 707 मल्टीस्पेशिलिटी निजी चिकित्सालयों में भी गरीब-निर्धन परिवार के रोगियों को निःशुल्क एवं बेहतर उपचार उनके घर के नजदीक की उपलब्ध कराया जा रही है। इस योजना से अब तक 18 लाख 42 हजार से अधिक रोगी लाभान्वित हो चुके हैं और उनके निःशुल्क उपचार सेवाओं में 1153 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं।
13 दिसम्बर, 2015 से भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य में प्रारम्भ कर लगभग 67 प्रतिशत आबादी को इन्डोर उपचार की कैशलेस सुविधा प्रदान की जा रही है। किसी रोग के उपचार का पैकेज भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में संबंधित रोगी के लिए भी समुचित व्यवस्था की जा रही है। कोई भी बीपीएल रोगी निःशुल्क उपचार से वंचित ना रहे, इस संबंध में समस्त चिकित्सा संस्थानों को दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
क्या है भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का उद्देश्य है लोगों के स्वास्थ्य पर जो भी खर्च हो रहा है उसको कम से कम किया जाए। इस योजना के अंतर्गत सरकार अस्पतालों के साथ प्राइवेट अस्पताल भी वहीं सभी सुविधाएं दंगे जिससे बीमार को आर्थिक सहित किसी भी तरह की दिक्कत न हो।
क्या हैं खासियत
- भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष सामान्य बीमारियों के लिए 30 हजार और गंभीर बीमारियों के लिए 3 लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराया गया है।
- अस्पताल में भर्ती के दौरान हुए खर्च के अलावा भर्ती से 7 दिन पहले से 15 दिन बाद तक का खर्च शामिल किया जाता है।
- इस योजना में 1715 बीमारियों को शामिल किया गया है।
- इनके अतिरिक्त नेफ्रोलॉजी, गेस्ट्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी व साइकियाट्री सहित 300 से अधिक स्पेशियलिटी उपचार के नए पैकेज भी जोड़े जाएंगे।
- भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में जांच, इलाज, डॉक्टर की फीस व आॅपरेशन आदि सभी को शामिल किया गया है।
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की पात्रताएं
- राजस्थान का नागरिक हो।
- राष्ट्रीय खद्य सुरक्षा योजना एंव राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल हो।
- भामाशाह कार्ड होना अनिवार्य है।
- आवेदक गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए। बीपीए कार्ड धारक हो।
- निवास का प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
यहां से करें आवेदन
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के आवेदन के लिए यहां दी गई वेबसाइट पर क्लिक करें। टोल फ्री नंबर 1800-180-6127 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
read more: भाजपा के तीनों प्रत्याशी राज्यसभा में निर्विरोध निर्वाचित, सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा