भरतपुर, 18 सितम्बर 2023। भाजपा नेता यश अग्रवाल एवं उनकी टीम के द्वारा प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस एवं उनके जन्म दिवस पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के दूसरे दिन सोमवार को टीम लीडर गौरव बंसल छोटू एवं प्रियांशु अग्रवाल के सानिध्य में गायों को हरा चारा और बन्दरों को फल खिलाए गए तथा पक्षियों को चुग्गा डाला गया।
वहीं रविवार की रात रंजीत नगर बी-1 यश अग्रवाल कार्यलय पर भजन संध्या एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। भजन संध्या का शुभारम्भ राजू पण्डित ने गणेष वन्दना के साथ किया, जिसके बाद भरतपुर, मथुरा व वृन्दावन के गायकों ने भजन तथा प्रधानमन्त्री मोदी के जीवन पर आधारित गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
टीम लीडर गौरव बंसल छोटू ने बताया भाजपा नेता यश अग्रवाल टीम के द्वारा प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। पहले दिन जरूरत मन्द व्यक्ति एवं वाहन चालकों को वस्त्र वितरण, पोस्टर चिपकाओ अभियान, भजन संध्या का आयोजन किया गया। दूसरे दिन भरतपुर, पूंछरी का लौठा सहित भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांव में गायों को हरा चारा व गुड, बन्दरों को फल खिलाए गए और पक्षियों को चुग्गा डाला गया।
सेवा सप्ताह के तीसरे दिन सोमवार को श्रमदान किया जाएगा। टीम यश अग्रवाल के गोरव बंसल, दिलीप गोयल, विष्णु मित्तल, शोभित खण्डेलवाल, शुभम शर्मा, बहादुर सिंह, कुलदीम शर्मा आदि ने पण्डित व गायकों को दुपट्टा ओढाकर सम्मान किया।
संवाददाता- आशीष वर्मा