राजस्थान के जयपुर में जल्दी ही एक आॅटोमेटिक पशु आहार प्लांट बनकर तैयार होगा। यह प्लांट शहर के झोटवाड़ा इलाके में राजफैड सहकारी पशु आहार फैक्ट्री में स्थापित होगा जिसकी क्षमता 100 मैट्रिक टन होगी। यह जानकारी सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव अभय कुमार ने दी है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि विकेन्द्रीकृत खरीद व्यवस्था को वर्ष 2016-17 में जयपुर जिले के 8 जिलों सहित सहित भरतपुर में लागू किया गया है। 2016-17 में मूल्य स्थिरीकरण कोष के तहत 771.65 करोड़ रूपए की खरीद की गई है।
read more: जयपुर डेयरी उत्कृष्टता में बनी उत्तर भारत की नंबर वन
इस मौके पर राजफैड की प्रबंध संचालक डॉ. वीना प्रधान ने बताया कि वर्ष 2017-18 में खरीफ सीज़न की फसलों जैसे मूंगफली, सोयाबीन, मूंग व उड़द के समर्थन मूल्य पर खरीद की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सरकार से अनुमति मिलते ही खरीद शुरू हो जाएगी। पशु आहार के उत्पादन व विक्रय में भी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि सभी किसान समितियों को पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए उनकी सभी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा। समितियों से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए निर्वाचित अध्यक्षों की एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो सभी मुद्दों को देखेगी।
read more: एसएमएस द्वारा मिलेगी समर्थन मूल्य की जानकारी, ऑनलाइन पंजीयन 2 अक्टूबर से शुरू