पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (93) का आज शाम निधन हो गया। वह पिछले 2 महीने से अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने शाम 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांस ली। संपूर्ण भारतवर्ष के लिए यह अत्यंत दुख की घड़ी है। वह आजीवन अविवाहित रहे और एक आदर्श राजनीतिज्ञ और बेहतर मार्गदर्शक का अहम किरदार निभाया। उनके निधन पर देशभर के नेताओं ने सोशल मीडिया पर गहरा शोक जताते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
वसुन्धरा राजे, मुख्यमंत्री, राजस्थान
पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। यह मेरे लिए व्यक्तिग दुख की घड़ी है, जिसे शब्दों में बयां कर पाना संभव नहीं है। अटल जी मेरे लिए पिता तुल्य थे, मार्गदर्शक थे। मुझे उनका सान्निध्य मिला, ये मेरा सौभाग्य है।#AtalBihariVajpayee pic.twitter.com/6zgyU9voH1
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 16, 2018
हम सबके प्रिय अटल जी… आप हमेशा जीवित रहेंगे… हमारी यादों में… हमारे विचारों में… आप ही के शब्दों में….
मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं,
ज़िंदगी सिलसिला, आज कल की नहीं,
मैं जी भर जिया, मैं मन से मरुँ,
लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं?#AtalBihariVajpayee— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 16, 2018
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है।
हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। उनका जाना, एक युग का अंत है।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2018
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द
पूर्व प्रधानमंत्री व भारतीय राजनीति की महान विभूति श्री अटल बिहारी वाजपेयी के
देहावसान से मुझे बहुत दुख हुआ है। विलक्षण नेतृत्व, दूरदर्शिता तथा अद्भुत भाषण उन्हें
एक विशाल व्यक्तित्व प्रदान करते थे।उनका विराट व स्नेहिल व्यक्तित्व हमारी स्मृतियों में बसा रहेगा—राष्ट्रपति कोविन्द— President of India (@rashtrapatibhvn) August 16, 2018
अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष
ठन गई
मौत से ठन गई
जूझने का मेरा इरादा न था
मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था
रास्ता रोक वह खड़ी हो गई
यों लगा ज़िन्दगी से बड़ी हो गई
मौत की उमर क्या है?दो पल भी नहीं
ज़िन्दगी सिलसिला,आज कल की नहीं
मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूँ
लौटकर आऊँगा,कूच से क्यों डरूँ? pic.twitter.com/g9mqVzza17— Amit Shah (@AmitShah) August 16, 2018
राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
Today India lost a great son. Former PM, Atal Bihari Vajpayee ji, was loved and respected by millions. My condolences to his family & all his admirers. We will miss him. #AtalBihariVajpayee
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 16, 2018
सचिन पायलट, राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
लोकप्रिय वक्ता, लेखक और भारत रत्न जिनकी पूरी जीवनी स्वयं में एक संस्थान की तरह है ऐसे जननायक देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि!!!
मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूँ, लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूँ?#AtalBihariVaajpayee
— Sachin Pilot (@SachinPilot) August 16, 2018
अशोक गहलोत, कांग्रेस संगठन महासचिव
Deeply saddened by the passing away of former PM Sh. #AtalBihariVaajpayee ji. Bharat Ratna Atal ji will always be remembered as a great statesman, master orator n a leader wd large-hearted vision.
My thoughts are wd his family, may God give them strength to bear this loss. RIP. pic.twitter.com/EksPAQPCou— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 16, 2018
गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय मंत्री
मां भारती को विश्व में गौरवान्वित करने वाले भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष महान जननेता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि … pic.twitter.com/eWygzWD9gT
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) August 16, 2018
राज्यवर्धन सिंह राठौड़, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री व खेल मंत्री
#AtalBihariVajpayee ji – A leader par excellence, a daring PM who made Pokhran possible, a highly principled politician & a poet of inspirational grit who was admired across party lines.
His demise is an irreparable loss, and marks the end of an era. ॐ शांति शांति 🙏
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) August 16, 2018
अपने वचन के पक्के, वादों और इरादों में “अटल” हमारे अटल जी हमारे बीच नहीं रहे।
चाहे पोखरण हो या कारगिल, राष्ट्रनिर्माण में अटल जी का योगदान कृतज्ञता और सम्मान से याद किया जाएगा।
नेता और जनता, सभी के मन में बसते थे हमारे अटल जी। उनका निधन देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। pic.twitter.com/LhvGeRLIv9
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) August 16, 2018