जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर मुंबई गए हुए है। मंगलवार को सीएम अशोक की अचानक तबीयत खराब हो गईं। जिसके चलते सीएम गहलोत की मीरा भयंदर सीट में होने वाली चुनावी सभा को रद्द करना पड़ा। हालांकि सीएम के बुधवार के कार्यक्रम यथावत हैं। बताया जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत को मंगलवार शाम 7 बजे मीरा भयंदर सीट पर जैसल पार्क में एक जनसभा को संबोधित करना था। लेकिन सीएम को हाई बीपी की शिकायत हो गई, जिसके कारण भयंदर की सभा निरस्त कर दी।
वुधवार से वे अपने तय कार्यक्रम के अनुसार पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। आज सीएम गहलोत अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.30 बजे मुंबई के एमआरसीसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शाम 6 बजे धारावी में जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम 8 बजे कोलाबा सीट पर जनसभा करेंगे। महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।