भरतपुर. बरसात होते ही क्षेत्र के किसानों ने बाजरा ज्वार व अन्य की बुवाई शुरू कर दी। वर्षा से किसान और बीज विक्रेताओं के चेहरे पर चमक आ गई। बीज विक्रेताओं की दुकान पर किसान बीज खरीदने के लिए उमड़ा रहे हैं और खेतों में किसानों ने बुवाई शुरू कर दी।
नंदी सीडस कंपनी के जनरल मैनेजर योगेंद्र शर्मा ने बताया कि ज्वार बाजरा की बुवाई का समय आ गया है और किसानों ने खेतों में बुवाई शुरू कर दी है नंदी बाजरा पैदावार स्वाद और गुणवत्ता में उत्तम है यह बाजरा 1 एकड़ भूमि में 15 से 20 कुंटल पैदा होता है और नंदी बाजरा पर 45 साल से आज भी किसानों का विश्वास कायम है।
reporter- ashish verma