आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिचाना चित्र भरतपुर में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह मुख्य अतिथि श्री प्रेम सिंह आर्य पूर्व प्राचार्य एवं श्री शेर सिंह सरपंच साहब चिचाना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करने के उपरांत स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत सम्मान करते हुए अनेकों रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि श्री प्रेम सिंह आर्य ने अपने उद्बोधन में छात्र एवं छात्राओं को स्वामी विवेकानंद जी, स्वामी दयानंद सरस्वती जी, राजा राममोहन राय जी, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी आदि महापुरुषों की शिक्षाओं के द्वारा छात्रों को जीवन उपयोगी शिक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ महत्व बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संस्था प्रधान महोदय एवं उनका समस्त स्टाफ का बहुत-बहुत आभार जताया।
प्रधानाचार्य श्री अमर दयाल जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ब्रह्म सिंह जी पूर्व व्याख्याता श्री कमल सिंह जी पूर्व प्रधानाध्यापक श्री उम्मेद सिंह जी पूर्व सरपंच सुनारी आदि मंच पर मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन श्री योगेंद्र चाहर व्याख्याता भूगोल ने किया गांव के गणमान्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।
संवाददाताः आशीष वर्मा