भरतपुर, 27 जनवरी। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
शिक्षा ही मानव जीवन को सफल बनाती हैं-मंत्री भजन लाल जाटव
सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि शिक्षा ही मानव जीवन को सफल बनाती हैं जिसके पास शिक्षा रूपी धन है वह जीवन में कभी असफल नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वैर विधानसभा क्षेत्र में कन्या महाविद्यालय सहित तीन राजकीय विद्यालय इसके अलावा कृषि कॉलेज, आईटीआई कॉलेज है।
समारोह में भामाशाह एवं स्कूल के मेधावी छात्राओं का सम्मान किया गया
समारोह में स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। समारोह में भामाशाह एवं स्कूल के मेधावी छात्राओं का सम्मान किया गया। समारोह की अध्यक्षता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर की प्रधानाचार्य ममता ने की।
समारोह में वैर के उपखंड अधिकारी मुनिदेव यादव, पुलिस उपाधीक्षक निहाल सिंह शेखावत, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संस्था प्रधान पुष्पेंद्र सिंह, ऋषि बदनपुरा, मुनीम धाकड़, मुकेश सैनी, किशन लाल धाकड़, नीरज गर्ग आदि उपस्थित थे।