राजस्थान के जयपुर में झालाना और आमागढ़ के साथ ही नाहरगढ़ में भी लेपर्ड सफारी शुरू की जाएगी। वन विभाग ने नाहरगढ़ के जंगलों में लेपर्ड सफारी का काम शुरू कर दिया है। इस साल के अंत तक लेपर्ड सफारी के लिए जरूरी काम पूरा कर लिया जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो जयपुर दुनिया का पहला शहर बन जाएगा जहां तीन तेंदुए सफारी होंगी।
वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि नाहरगढ़ लेपर्ड सफारी के लिए अलग से ट्रैक तैयार किया जा रहा है। वन्यजीवों के लिए ग्रास भूमि भी बनाई जा रही है। यह जयपुर का तीसरा लेपर्ड सफारी पार्क होगा। शिखर अग्रवाल ने बताया कि मायला बाग बीड़ पीपाड़ क्षेत्र में इसका काफी इंतजार हो रहा है।
जयपुर की नाहरगढ़ की पहाड़ियों के जंगलों में 15 से 20 तेंदुओं का मूवमेंट है। वन विभाग ने झालाना और आमागढ़ के साथ ही अब नाहरगढ़ को तीसरी लेपर्ड सफारी के रूप में विकसित करने का काम शुरू कर दिया है। यहां 16 किलोमीटर क्षेत्र में लेपर्ड सफारी विकसित की जा रही है। इसमें तेंदुओं के नहाने, पीने और खेलने के लिए वाटर प्वाइंट तालाब तैयार किया जाएगा और पर्यटकों के लिए दो सफारी ट्रैक तैयार किए जाएंगे। ताकि पर्यटक तेंदुए को नजदीक से देख सकें।