अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की एसीएस वित्त अखिल अरोड़ा से वार्ता हुई । वार्ता में वित्त सचिव नरेश ठकराल भी मौजूद रहे ।

सेवारत चिकित्सकों से 2011 और 2017 में हुए समझौतों की कई मांगे और कुछ वेतन विसंगतियां अब तक लंबित चल रही थी जिनके लिए आज अरिस्दा अध्यक्ष डॉ अजय चौधरी के नेतृत्व में राज्य भर से आए 15 सेवारत चिकित्सक नेता सचिवालय पहुंचे और अपनी बात रखी।

वार्ता सकारात्मक रही, एसीएस अखिल अरोड़ा से एक एक कर सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई। मुख्य मुद्दा मेडिकल कैडर का रहा जिसके लिए आज से ही कवायद शुरू करने के निर्देश भी संबंधित को दे दिए गए । अन्य समस्त मांगों जैसे डीएसीपी, वेतन विसंगति, हायर स्टडीज, ccs का गजट नोटिफिकेशन, ऐडहॉक चिकित्सकों के नियमितीकरण आदि पर भी जल्द से जल्द समाधान निकालने का भरोसा एसीएस ने दिया ।

वार्ता में डॉ जगदीश मोदी, डॉ शंकर बामनिया,डॉ नरोत्तम शर्मा, डॉ राहुल हर्ष, डॉ विद्याप्रकाश मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मनीष चौधरी, डॉ ज्योत्सना रंगा, डॉ अटल चौधरी, डॉ रितु चौधरी,डॉ विजय चौधरी, डॉ राजवीर सिंह, डॉ सुरेश मंडावरिया, डॉ प्रमोद जैन सम्मिलित रहे।

संवाददाता- आशीष वर्मा