अजमेर, एक फरवरी। संभागीय अमृता हाट की पूर्व तैयारी,सक्रिय समूहों की अधिकाधिक भागीदारी, अन्तर विभागीय समन्वय,स्थानीय संस्थाओं का सहयोग लेने,व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं सफल आयोजन किए जाने के लिए संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा की अध्यक्षता में समिति की बैठक आयोजित हुई। इस अमृता हाटा का आगाज बुधवार 8 फरवरी से होगा। सफाई व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए।
संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने बताया कि प्रदेश में महिला उद्यमी तथा महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्याओं की अधिकाधिक भागीदारी एवं उनके उत्पादों की बिक्री और मार्केटिंग को विभाग के स्तर से समुचित समर्थन प्रदान करने के लिए संभाग स्तर पर सात दिवसीय अमृता हाट का आयोजन 8 से 14 फरवरी तक वैशाली नगर अजमेर स्थित अरबन हाट परिसर में होगा।हाट का विधिवत् शुभारंभ जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सानिध्य में बुधवार को किया जाएगा। हाट में बीकानेर, जयपुर, झालावाड़, बूंदी, दौसा, अजमेर, चुरू, सवाईमाधोपुर, अलवर, श्री गंगानगर, सीकर, कोटा एवं झुंझुनू जिलों से महिला स्वयं सहायता समूहों तथा महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित सामग्री के प्रदर्शन एवं विपणन के लिए हाट में लगभग 80 स्टॉल्स लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि मेले में भाग लेने वाली स्वयं सहायता समूह सदस्याओं को विभाग की ओर से निःशुल्क स्टॉल्स, आवासीय व्यवस्था, उपलब्ध करवाया जाएगा। अमृता हाट में प्रवेश निःशुल्क एवं समय प्रातः 10 से रात्रि 9 बजे तक रहेगा।बच्चों के लिए विशेष आकर्षणकिड्स जोन तथा सेल्फी प्वाइंट एवं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं होगी। अमृता हाट में महिला उद्यमी तथा महिला स्वयं सहायता समूहों व राजविका द्वारा गठित महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद जैसे लाख की चूड़िया, मोजड़ी, आर्टिफिशियल फ्लोवर्स, टोराकोटा, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, वस्त्र उत्पाद जैसे कशीदाकारी, चिकन जरी, पेचवर्क, कांच जड़ाई, वुडन क्राफ्ट, आदि के हस्त निर्मित उत्पाद, कोटा डोरिया की साड़ियां, सलवार शूट, गुजराती सामान, देवी-देवताओं की पोशाकें, रेडिमेड कपड़े, सोजत की मेहन्दी, खाद्य उत्पादों में अचार, मुरब्बा, मसालें, पापड़ मगोड़ी, सूखी सब्जियां आदि उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने बताया कि समस्त उत्पाद विभिन्न वेरायटी व पर्याप्त मात्रा में उचित मूल्य पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। मेले में फूड कोर्ट की सुविधा भी रहेगी। हाट में विभिन्न प्रतियोगिताएं, व्याख्यान, असांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठी का आयोजन होगा। महिलाओं की विशेष रूचि के अनुरूप मेहन्दी लगवाने की व्यवस्था भी होगी।मेले परिसर में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए दिवसवार विभिन्न प्रतियोगिताएं विद्यालयों के माध्यम से आयोजित करवाई जाएगी। स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद गुणवत्तायुक्त एवं उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे। समापन समारोह मंगलवार 14 फरवरी को आयोजित होगा।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अंश दीप, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंद किशोर राजोरा, अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव ए.खान,उप पुलिस अधीक्षक डॉ. छवि शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेंद्र चौधरी, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सम्पत्त सिंह जोधा,बाल विकास परियोजना अधिकारी विमलश डेटाणी,नगर निगम राजस्व अधिकारी नीलू गुर्जर एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।