अजमेर / पुष्कर. उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की 14 मई को पुष्कर यात्रा को लेकर प्रशासनिक और सुरक्षा तैयारियां अंतिम चरण में है ।आज वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर ने पुष्कर की जाट विश्राम स्थली के पीछे बने अस्थाई हेलीपेड पर लेंडिंग कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान पुष्कर उपखंड अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार, रुपनगढ़ उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, प्रक्षिशु आरपीएस आयुष विशिष्ट, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बनवारी लाल मीणा , तहसीलदार संदीप कुमार चौधरी और आला अधिकारी मौजूद रहे । उपखंड अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार ने बताया कि तय कार्यक्रम के मुताबिक उपराष्ट्रपति धनखड़ का हेलीकॉप्टर 14 मई सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर अस्थाई हेलीपेड पर लेंडिंग करेगा। उनके साथ उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी होगी ।
इससे पहले गुरुवार को कल जिला कलक्टर अंशदीप ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुष्कर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। उपराष्ट्रपति धनखड़ 14 मई को हैलीकॉप्टर से पुष्कर पहुंचेंगे। उनका जगत पिता ब्रह्मा मंदिर एवं जाट समाज के शिव मंदिर के दर्शन का कार्यक्रम है।
इसी को लेकर गुरूवार की शाम कलक्टर अंशदीप ने अतिरिक्त कलेक्टर (द्वितीय) देविका तोमर, पुलिस उप अधीक्षक वैभव शर्मा, उपखंड अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार आदि के साथ उपराष्ट्रपति की प्रस्तावित यात्रा के लिए जाट विश्राम स्थली के पीछे सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से तैयार किये जा रहे अस्थायी हैलीपेड़ का अवलोकन किया।
इसके बाद अधिकारियों ने हैलीपेड़ से ब्रह्मा मंदिर तक के प्रस्तावित रूट देखें। कलेक्टर ने एएसपी वैभव शर्मा को उपराष्ट्रपति की यात्रा के दौरान सुरक्षा, यातायात, पार्किंग सहित सभी आवश्यक इंतजाम कराने, पालिका के अधिशाषी अधिकारी बनवारीलाल मीणा को बैरीकेडिंग, सफाई आदि की व्यवस्था करने तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को हैलीपेड़ पर सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी करने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार संदीप चौधरी, थानाप्रभारी डॉ. रवीश सामारिया आदि भी मौजूद थे।