भरतपुर, 16 अगस्त। राज्य सरकार की जन कल्याणकारी स्कीम इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत आयोजित किये जा रहे शिविरों का अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) श्रीमति बीना महावर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
जिसमें एम एस जे कॉलेज भरतपुर में शिविर हेतु नियुक्त किये गये कार्मिक आकाश गुप्ता व्याख्याता राउमावि रामपुरा, हनी जा रेडा एस आई अति निदेशक पशुपालन, रामवीर कम्प्यूटर अनुदेशक महात्मा गांधी विद्यालय इब्राहीमपुर, मुनेश कुमार अध्यापक महात्मा गांधी विद्यालय पीपला तथा मोहिनी सिंघल कम्प्यूटर अनुदेशक महात्मा गांधी विद्यालय बहनेरा तथा अम्बेडकर भवन, जवाहर नगर कैम्प के कार्मिक रविन्द्र सिंह सहायक प्रोग्रामर ई एस आई डिस्पेन्सरी नं 2, दीपक कुमार अध्यापक रा. प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय चिकसाना एवं दिगम्बर अध्यापक राउमावि इकरन, सक्षम स्वीकृति लिए बिना अनुपस्थित पाये गये। इन कार्मिकों द्वारा जिला कलक्टर भरतपुर के आदेशों के उल्लंघन के क्रम में इनके विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्देश दिये गये।
संवाददाता- आशीष वर्मा