बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा है कि यदि किसी क्षेत्र में बाल विवाह होने की सूचना मिलती है तो संबंधित क्षेत्र में रहने वाले सरकारी कार्मिक की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी । बाल विवाह रोकथाम के संबंध में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि समस्त उपखंड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में संबंधित एजेंसियों को बाल विवाह रोकथाम के प्रति संवेदनशील करते हुए रोकथाम और जागरूकता के लिए निर्देश जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर बाल विवाह रोकने के लिए काम करेंगे। उन्होंने बाल विवाह रुकवाने में बैंड बाजा, धर्मगुरु, हलवाई सहित वैवाहिक आयोजनों से जुड़े अन्य लोगों से इस प्रथा को समाप्त करने में सहयोग करने की अपील की।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, बाल अधिकारिता की सहायक निदेशक कविता स्वामी सहित समस्त उपखंड अधिकारी,जिला उद्योग संघ सचिव वीरेंद्र किराडू सहित आईसीडीएस , महिला अधिकारिता, सीडब्लूसी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।