पहाड़ा थाने के जीप चालक से मारपीट कर जीप छीनने वाले हिस्ट्रीशीटर गंगाराम उर्फ गंगा पिता लक्ष्मण परमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने अन्य वारदातें भी करना कबूल किया।
थानाप्रभारी सुनील चावला ने बताया कि करीब एक माह पहले आरोपी ने अपने भाई मंशाराम व दोस्त आशीष के साथ मिलकर बिछीवाड़ा डूंगरपुर छापी गांव में होंडा साइन मोटरसाइकिल चोरी की थी। इसके अलावा एक माह पहले कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ढेलाना हनुमान मंदिर के पास आरोपी ने अपने भाई मंशाराम, गोविंद, आशीष और प्रकाश के साथ मिलकर दो महिलाओं को डरा-धमकाकर आभूषण लूट लिए थे।
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी में स्पेशल टीम में एएसआई शंभू सिंह, गिरधारी लाल, श्रवण कुमार, कल्याण प्रसाद, लोकेश रायकवाल आदि ने सहयोग किया। 31 मई की रात को पहाड़ा थाना पुलिस सक्रिय अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर मंशाराम और गोविंद की तलाश में बिचला फला सरेरा में छापेमारी करने गई थी। तभी 5 से 7 लोगों ने घात लगाकर पुलिस पर हमला कर दिया।
आरोपी पुलिस जीप चालक से मारपीट करते हुए जीप छीनकर भाग गये। मामले में अब तक करीब 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पहाड़ा पुलिस पर हमला कर जीप छीनने वाले मुख्य आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार था।