राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और अध्यक्ष दिनेश चौधरी की अगुवाई में विभिन्न मांगों को लेकर महाविद्यालय का मुख्य द्वार बंद कर सांकेतिक धरना देकर ज्ञापन दिया।

धरना प्रदर्शन के दौरान दिनेश चौधरी व पुलिस में झड़प हुई। कार्यकर्ताओं ने लॉ कॉलेज का मुख्य द्वार बंद किया और मुख्य द्वार के बाहर बैठकर सांकेतिक धरना दिया इसके पश्चात ज्ञापन दिया। गेट बंद करने के दौरान पुलिस से कार्यकर्ताओं में नोकझोक हुई।

महानगर सहमंत्री व एमडीएसयू छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल गोदारा और महानगर सहमंत्री राजेंद्र बंटी गुर्जर ने बताया कि आज राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर में पाँच सूत्री मांगों को लेकर महाविद्यालय का मुख्य द्वार बंद कर चारदीवारी, प्रोजेक्टर, पार्किंग व स्मार्ट लाइब्रेरी सहित विभिन्न माँगो को लेकर सांकेतिक धरना देकर नारेबाजी की इसके पश्चात ज्ञापन दिया। महाविद्यालय प्रशासन शीघ्र मांगों को पूरा नहीं करता है तो आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष उमेद बाज्या, अमृत चौधरी, रामदेव प्रजापत, अदिती गाबा, राजेश गुर्जर, रानी कंडारा, विनायक यादव, धनराज चौधरी, सपना कड़ीवाल, सुमित, मोहन, रीना सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।