भरतपुर 7 सितम्बर 2023 लक्ष्मण मंदिर निकट स्थित प्राचीन मंदिर श्री राधारमण जी महाराज में दो दिवसीय उत्सवों के अंतर्गत आज श्री कृष्णा जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भगवान श्री कृष्णा का प्राकट्योत्सव मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया गया
मंत्री मोहन मित्तल ने बताया कि प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक भजन संकीर्तन सुनील त्यागी एण्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुत किये गये दोपहर 12 बजे से पराम्परागत अनुसार भगवान श्री कृष्ण के प्राकट्योत्सव के अवसर पर श्री विग्रह का अभिषेक पंडित प्रेमी शर्मा एवं पंडित वीरेन्द्र शर्मा द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ 201 किलो दही दूध बूरा शहद घी केशर सर बोस की एवं दिव्य औषधि गन्ने का रस से तैयार पंचामृत से अभिषेक कराया एवं महाआरती जिला महासभा अध्यक्ष अनुराग गर्ग एवं शिक्षाविद वासुदेव गुप्ता के आतिथ्य में हुई
भगवान को मोती जड़ित नई पोशाक धारण कराकर सोने चांदी के आभूषण एवं पुष्पा हार पहनाकर श्रृंगार किया गया तथा वृन्दावन में बने चांदी के हिंडोले में झुलाया गया अपने आराध्य की झलक पाने के लिए बडी संख्या में श्रद्धालु आतुर थे पूरा मंदिर प्रांगण में नन्द के आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की श्री राधारमण लाल के जयकारों से गुंज गया। हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तों को पंचामृत वितरित किया गया। मंदिर में भव्य फूल बंगला की दिव्य झांकी सजाई गई
अध्यक्ष रामनाथ बजाज ने बताया कि शहर में भक्तों की आस्था का सिर्फ एक यही मंदिर है जहां दोपहर 12 बजे अभिषेक होता है एवं भक्तगण पंचामृत ग्रहण करके फलाहारी व शिकंजी लेते हैं कार्यक्रम में मंदिर कमेटी अध्यक्ष रामनाथ बजाज उपाध्यक्ष चन्द्र मोहन गुप्ता एडवोकेट विष्णु लोहिया डीडी गोयल विनोद सिंघल महेश गोयल सरार्फ अर्जुन बंसल प्रहलाद लोहिया गोविन्द अग्रवाल महेश चंद सिंघल सीएसआई राम अवतार कोठारी प्रेम गोयल मुकेश कुमार आदि बडी संख्या में स्त्री पुरूष बालक बालिकाओं ने उत्सव का आनन्द लिया
संवाददाता- आशीष वर्मा