तो ये है कांग्रेस सरकार के सुशासन की शुरुवात, जहां चुनावों से पहले जो बनते थे किसानों के हितेषी अब वो ही नहीं सुन रहे उनकी गुहार।
किसान नेता और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार ने प्रदेश के मूँग उत्पादक किसानों के साथ धोखा किया है। रामपाल जाट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में 12 .08 लाख क्विंटल मूँग में से मात्र 2 .36 लाख तन समर्थन मूल्य पर खरीदा गया है। यह किसानो के उत्पादन का 20% भी नहीं है। किसानो की मांग है कि जब तक पूरी मूँग खरीदी नहीं जाती, तब तक समर्थन मूल्य पर खरीद जारी रहनी चाहिए।
आज मूंग मार्च का आठवां दिन है,अब सब किसानों ने तय किया है कि हम जयपुर जाएंगे,हमने सरकार को 1 घण्टे का अल्टीमेटम दिया है,उसके बाद हम जयपुर कूच करेंगे।सरकार ने जो भारी पुलिसबल भेजा है इससे हम डरने वाले नही है,"अब जयपुर जाएंगे,लाठी डंडे खाएंगे। – @RampalJatAAP जी।@ArvindKejriwal pic.twitter.com/MnXODUl79v
— AAP Rajasthan (@AAPRajasthan) January 17, 2019
रामपाल जाट को मूँग मार्च निकले आठवां दिन हो गये है, आज उन्होंने गहलोत सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि “अगर सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो हम जयपुर कूच करेंगे। सरकार ने जो आज भारी पुलिस बल भेजा है, इससे हम डरने वाले नहीं है। ‘अब जयपुर जायेगे लाठी डंडे खायेगे’।”