Drowned man with long dark hair in the water sways in the muddy water lying face down in shallow water. Unrecognizable body in black clothes is washed ashore after a shipwreck. 50 fps 4k slow motion

लूणकरणसर क्षेत्र में एक सर्वेक्षक काम करते समय इंदिरा गांधी नहर में डूब गया। सर्वेक्षक फिसलकर पानी में आगे चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।

लूणकरणसर पुलिस के अनुसार हंसेरा के पास काम कर रहा अभय कुमार अचानक नहर में गिर गया। पानी गहरा होने के कारण वह बाहर नहीं आ सका। आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

अभय कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का रहने वाला था। वह यहां एक निजी कंपनी में काम करता था और इसी कंपनी ने उसे सर्वे के लिए इस क्षेत्र में भेजा था। अभय के पिता पद्मनाथ को घटना की जानकारी दी गई। वह मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इंदिरा गांधी नहर में डूबने से आए दिन लोगों की मौत हो रही है। पिछले दो माह में नहर में डूबने से दस से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।