भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ की सीमा पर स्थित बिजोलिया के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मेनाल जलप्रपात में सोमवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई। भीलवाड़ा के भवानी नगर निवासी 26 वर्षीय कन्हैयालाल बेरवा अपने मित्र शास्त्री नगर निवासी अक्षित धोबी के साथ मेनाल जलप्रपात घूमने आया था। इस दौरान नहाते समय वह अचानक तेज बहाव में डूबने लगा। अक्षित ने एक चट्टान पकड़ ली, वहां मौजूद अन्य पर्यटकों ने उसे बचा लिया, लेकिन कन्हैयालाल जलप्रपात में बहते हुए 150 फीट नीचे गिर गया।
अक्षित ने बताया कि उसका मित्र शादीशुदा है। वे दोनों यहां घूमने आए थे। इस दौरान नहाते समय वे तेज बहाव में फिसल गया और जलप्रपात में बह गया। मित्र 150 फीट नीचे खाई में गिर गया। सूचना मिलने पर बेंगू तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी पुलिस टीम के साथ मेनाल खाई पर पहुंचे और युवक की तलाश शुरू की। गोताखोर खाई में युवक की तलाश में जुटे रहे।
मेनाल में पिछले एक महीने के अंदर यह चौथा बड़ा हादसा है। इससे पहले तेज बहाव में डूबकर एक नंदी की मौत हो चुकी है। दो बार में 5 युवकों को डूबने से बचाया जा चुका है। प्रशासन ने पर्यटकों से तेज बहाव वाले पानी में न उतरने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है। यह अपील खास तौर पर उन जगहों पर लागू है जहां पानी का स्तर तेजी से बढ़ सकता है और स्थितियां खतरनाक हो सकती हैं।