जयपुर में एक निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। मशीन में रिंग डालते समय वह नियंत्रण खो बैठा और नीचे गिर गया। धमाके की आवाज सुनकर साथी मजदूर उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रामनगरिया थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस ने बताया- हादसे में राजपुरा कोटखावदा निवासी नाथूलाल बैरवा (44) पुत्र श्योपाल बैरवा की मौत हो गई। वह मजदूरी करता था। जय विहार कॉलोनी चैनपुरा में डीडीसीएल रेजीडेंसी की निर्माणाधीन बिल्डिंग का काम चल रहा था। 1 अक्टूबर की सुबह करीब 8:30 बजे नाथूलाल बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर काम कर रहा था। रिंग को मशीन से छत पर चढ़ाया जा रहा था।

रिंग चढ़ाते समय वह नियंत्रण खो बैठा और चौथी मंजिल से नीचे गिर गया। जमीन पर गिरने के बाद धमाके की आवाज सुनकर साथी मजदूर दौड़ पड़े। नाथूलाल को गंभीर हालत में जीवन रेखा अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के बेटे रवींद्र बैरवा ने लापरवाही से मौत का आरोप लगाते हुए बिल्डर और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।