अजमेर में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी से 7 लाख 90 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने पीड़ित को कंपनी में ठेका दिलाने का लालच देकर कई ट्रांजेक्शन के जरिए लाखों रुपए खाते में ट्रांसफर करवा लिए। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साइबर थाना पुलिस के अनुसार नसीराबाद निवासी आरिफ बेग ने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट व्यवसाय का काम करता है। मई 2024 में उसे विजय कुमार नाम के व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने वाले ने खुद को अल्ट्राटेक कंपनी का अधिकारी बताया और ठेका दिलाने का लालच दिया।

पीड़ित ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वह अल्ट्राटेक कंपनी में ठेका लेने का प्रयास कर रहा था। उसके पास फोन आया तो वह फोन करने वाले के झांसे में आ गया। बाद में फोन करने वाले ने अपने एक कर्मचारी से फोन करवाकर डिपॉजिट, रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी और जीएसटी रजिस्ट्रेशन के नाम पर उसके खाते से करीब 7 लाख 90 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। जब उनसे प्रत्येक वाहन के लिए 40 हजार रुपए मांगे गए तो उसे शक हुआ।

पीड़ित ने बताया कि जब उसने जिस खाते में पैसे ट्रांसफर किए थे, उसकी डिटेल चेक की तो पता चला कि वह ब्यूटी कुमारी नाम की महिला का खाता है। इसके बाद पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।