भरतपुर, 21 अगस्त। जिला कलक्टर भरतपुर लोकबंधु एवं जिला कलक्टर डीग शरद मेहरा की संयुक्त अध्यक्षता में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना, राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेल, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा रसोई योजना शहरी व ग्रामीण, कृषक आदान अनुदान, महंगाई राहत कैम्पों, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों सहित वीसी के माध्यम से उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी एवं निरीक्षक जुडे रहे।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत जिले में संचालित शिविरों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कर लक्ष्यानुरूप कार्य में गति लाने हेतु निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने कहा कि शिविरों में आने वाले लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिविरों का समय प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगा जिसमें प्रत्येक 2-2 घंटे के स्लॉट में 60-60 लाभार्थियों को व्यक्तिगत रूप से सूचित कर कैम्प में आमंत्रित किया जायेगा जिससे कि भीड को नियंत्रित किया जा सके और लाभार्थियों को सुगमता से स्मार्टफोन का वितरण किया जा सके।
जिला कलक्टर डीग शरद मेहरा ने बढते लक्ष्य को मद्देनजर रखते हुए राजकीय अवकाश रविवार में भी शिविरों का संचालन करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिविरों हेतु नियुक्त कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करें जिससे कि शिविर का संचालन सुगमता से हो सके। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि शिविर से कोई भी लाभार्थी स्मार्टफोन के बिना वापिस न जाये। उन्होंने शिविरों में पर्याप्त कार्मिक, विद्युत बैकअप, इलैक्ट्रॉनिक उपकरण सहित अन्य उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा।
जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निशुल्क फूड पैकेट योजना के तहत समस्त पंजीकृत लोगों को फूड पैकेट का वितरण किया जायेगा की सूचना आमजन को दें जिससे उचित मूल्य की दुकान पर अनावश्यक भीड को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने ग्राम स्तरीय सतर्कता कमेटी का गठन कर क्षतिग्रस्त फूड पैकेटों को वितरण से हटाने, उचित भण्डारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने, निशुल्क फूड पैकेटों के वितरण पर निगरानी रखकर पारदर्शिता सुनिश्चित रखेगी। उन्होंने समस्त प्रवर्तन अधिकरियों को निर्देश दिये कि फूड पैकेट के वितरण के साथ ही खाद्य तेल का भी वितरण करें तथा राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी की पूर्ण पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने वेण्डर्स को निर्देश दिये कि जिले में समस्त उचित मूल्य की दुकानों पर फूड पैकेटों की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में किया जाना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का समापन 22 अगस्त को समारोहपूर्वक करें साथ ही ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाडियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के संबंध में सूचना भी दें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को खेलों के फोटोज एवं वीडियो अधिकारिक साइट पर अपलोड किया जाना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के शेष पात्र पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन एसओपी के आधार पर निस्तारित किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण का संचालन 1 सितम्बर से किया जाना सुनिश्चित करें इसके लिए राजकीय भवन उपलब्ध न होने की स्थिति में निजी भवन की व्यवस्था करें जिस पर विद्युत, पेयजल, रैम्प, बैठक, साफ-सफाई एवं पर्याप्त स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने जिले में कृषि आदान अनुदान से वंचित रहे काश्तकारों का डाटा तत्काल अपडेट करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकरियों को दिये। उन्होंने तहसीलदारों को निर्देश दिये कि वे समस्त पटवारियों को पाबंद करें कि वे शेष रहे काश्तकारों का शिविर लगाकर डाटा तीन दिवस में अपडेट करें।
बैठक में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने समस्त नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारियों को मई 2023 से श्रमिकों के लंबित भुगतान को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिये कि श्रमिकों का भुगतान समय पर किया जाना सुनिश्चित करें जिससे भोजन की गुणवत्ता पर असर न पडे। उन्होंने वैर, भुसावर व नदबई के अधिशाषी अधिकारियों को योजना में श्रमिकों की संख्या बढाने के निर्देश दिये। उन्होने पंचायतीराज संस्था एवं नगरीय निकायों के रिक्त पदों की सूचना तत्काल भिजवाने के निर्देश दिये तथा ईपिक कार्डों का वितरण समय पर कराया जाना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने समस्त ईआरओ एवं एईआरओ को निर्देश दिये कि एसएसआर के लंबित आवेदनों का तत्काल निस्तारण कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने ऐसे दिव्यांगजनों को जो मतदान केन्द्र पर मतदान नहीं कर सकते हैं उनका चिन्हीकरण घर-घर सर्वे के दौरान पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती बीना महावर, अतिरिक्त जिला कलक्टर डीग देवेन्द्र सिंह परमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, एसीईएम सुश्री भारती भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रेम सिंह कुंतल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जेपी चांवरिया एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
संवाददाता- आशीष वर्मा