भरतपुर में डॉक्टर सागरमल प्रांतीय महामंत्री एवं जिलाध्यक्ष रमनसिंह कसौदा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई भारतीय किसान संघ जिला मीडिया प्रभारी इंजीनियर घमंडीसिंह नहारौली ने बताया कि मासिक बैठक में भारतीय किसान संघ प्रांतीय महामंत्री डॉक्टर सागरमल सॉलेट ने बताया कि जयपुर में भारतीय किसान संघ का प्रांतीय अभ्यास वर्ग का आयोजन किया जाएगा जिसमें भरतपुर जिले की समस्त तहसीलों के मंत्री एवं अध्यक्ष तथा जिला कार्यकारिणी के सदस्य अभ्यास वर्ग में भाग लेंगे।
बैठक में भरतपुर जिले के किसानों की मुख्य समस्या अतिवृष्टि के कारण खराब हुई फसल की बीमा राशि का अभी तक किसानों के खाते में भुगतान नहीं हुआ है तथा दूसरी ओर भरतपुर के किसानों को उनके हक का पानी नेहरों में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है तथा भरतपुर की अधिकतर नैहरे सुखी है जिसकी तरफ राजस्थान सरकार का कोई भी ध्यान नहीं है इसके साथ साथ भरतपुर जिले में भारतीय किसान संघ की कार्यकारिणी हर गांव गांव ढाणी ढाणी में किसानों को एकजुट करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी डॉक्टर सागरमल प्रांतीय महामंत्री रमनसिंह कसौदा मोहनसिंह सेत अजमेरसिंह इंजीनियर घमंडीसिंह शेरसिंह हुकमचंद यादव जगतारसिंह रूपसिंह जलसिंह मिट्ठूसिंह इंदौरिया अतेंद्र कॉरेर हरीशचंद्र शर्मा पवनसिंह सुजानसिंह राजेश कंजौली सत्यवीरसिंह जिलेदार मुरारी मोहन कमल ज्ञानसिंह कुवरसेन महेशलोधा कलुआ राम धीरज बहादुर विजयसिंह गिरधारी शर्मा समयसिंह शिवसिंह मिट्ठान चंद्रभान शंभूसिंह नरेंद्र अजयसिंह पूरनसिंह प्रतापसिंह शिवसिंह जगदीश बुराबई आदि किसान भाई मौजूद रहे।
संवाददाता- आशीष वर्मा