भरतपुर, वर्तमान राज्य एवं केंद्र सरकार की व्यवस्थाओं से समाजों में बढ़ती हुई दूरियां एवं समाप्त होते भाईचारे को लेकर सभी समाजों के शिक्षाविद प्रबुद्ध जन चिंतित हैं, ऐसी क्या सभी समाजों के सामने विचारधारा लाई जाए, जिससे सभी को उचित सम्मान एवं न्याय प्राप्त हो सके | इसके लिए समता आंदोलन इस प्रकार की विशेष विचारधाराएं लेकर लोगों के सामने उपस्थित हुआ है, यह कहना है समता आंदोलन समिति के पदाधिकारियों का।
आंदोलन समिति के पदाधिकारियों द्वारा संभाग मुख्यालय के मुखर्जी नगर स्थित पार्क में आज रेलवे पुलिस के पूर्व असिस्टेंट कमांडेंट पीके शर्मा की अध्यक्षता में समता आंदोलन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत समता गान से की गई। बैठक में समता आन्दोलन के सदस्यों का परिचय करवाया गया। समता आन्दोलन के स्थापना महोत्सव के मनाए जाने पर विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए। जिसे 18 मई 2023 सायं पांच बजे गिरीश रिसॉर्ट काली की बगीची पर मनाए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया एवं गिरीश रिसोर्ट में आयोजित होने वाले स्थापना महोत्सव के लिए जिम्मेदारियां तय की गई।
बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर ने बताया कि समता आंदोलन एक विचारधारा है, कोई आरक्षण विरोधी नहीं। यह संदेश हमें आज घर-घर पहुंचाना होगा, तभी हम जागृति पैदा कर सकते हैं | बैठक में सभी ने इस बात पर अपनी सहमति व्यक्त की, कि समता आन्दोलन के स्थापना महोत्सव कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोगों को अवगत कराने के लिए वार्डवाइज मीटिंग आयोजित की जानी चाहिए। महिलाओं व युवाओं की भागीदारी भी अधिक से अधिक होनी चाहिए। उपस्थित सभी समतावादी सदस्यों ने एट्रोसिटी एक्ट, पदोन्नति में आरक्षण, जातिगत आरक्षण आदि का पुरजोर विरोध किया।
इस अवसर पर डॉ. सुशील पाराशर, समता आंदोलन समिति के शुभनेश पाराशर, ओमप्रकाश शर्मा, बालकिशन शर्मा, गिरिजाशंकर शर्मा, राकेश शर्मा, मनीष गुप्ता, रेवेन्द्र ठाकुर, लोकेश कुमार, पंकज कुमार, अनूपचंद शर्मा, गोविंद शर्मा मुरवारा, रविंद्रकुमार शर्मा डीग, डॉ. महेशचंद शर्मा, गौरीशंकर शर्मा, मंगतूराम शर्मा, कुलभूषण शर्मा, अनिल गर्ग, विष्णुचंद शर्मा, महेशचंद शर्मा, मोहनप्रकाश शर्मा, वीरेंद्रकुमार शर्मा, वासुदेव लवानियां, यादराम शर्मा, बृजभूषण शर्मा, सुरेश,मनीष आदि मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का पूर्व असिस्टेंट कमांडेंट पीके शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
संवाददाता- आशीष वर्मा