माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणए जयपुर के एक्शन प्लान की अनुपालना में श्रीमान् अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सेशन न्यायाधीश भरतपुर श्री राघवेन्द्र काछवाल एवं श्रीमान् सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भरतपुर के निदेर्षन में दिनांक 22/04/2023 को आखा तीज पर बाल विवाह रोकथाम हेतु अंतरिक्ष सीनियर सैकण्डरी स्कूलए गोपाल गढ़ए भरतपुर एवं मौहल्ला गोपलगढ़ भरतपुर पर एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में अधिवक्ता श्री मृगराज मनहर द्वारा उपस्थित बालक.बालिकाओं एवं जनसमुदाय को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम बाल विवाह के दुष्परिणाम आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर अंतरिक्ष सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री राहुल गुप्ता द्वारा बालक बालिकाओं को बाल विवाह न करने हेतु शपथ दिलाई गई।
इसी क्रम में मौहल्ला गोपालगढ़ में समाजसेवी श्रीमाती सपना मनहर द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। अंत में श्री राहुल गुप्ताए वरिष्ठ लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरणए भरतपुर द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर शिविर का समापन किया गया।
REPORTER- ASHISH VERMA