जयपुर में एक पटाखे की दुकान में आग लग गई। रामगंज के मुख्य बाजार में आग लगने से हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग बुझाने के दौरान पटाखों में विस्फोट हो गया। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। पूरी दुकान जलकर राख हो गई।
घटना रामगंज के हीदा की मोरी की है। स्थानीय निवासी वसीम कुरेशी ने बताया- दुकान में आग लगने की जानकारी सुबह मिली। पहले दुकान से धुआं निकल रहा था। हमें पता था कि इस दुकान पर पटाखे बेचे जाते हैं। ऐसे में हमने आसपास के लोगों को दुकान से अलग किया। पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेज हो गई। पटाखों में धमाके होने लगे।
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।