आज दिनांक 2 मार्च 23 को जयपुर के आर्या एडिटोरियल में महिला सशक्तिकरण एवं आगामी महिला दिवस 2023 के विषय को लेकर एक सम्मेलन राजस्थान की प्रबुद्ध प्रोफेशनल, प्रगतिशील एवं महिला उद्यमी के सशक्तिकरण कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया थे। कार्यक्रम में डॉक्टर सतीश पूनिया ने कहा कि जब तक हमारी आधी आबादी महिला सशक्तिकरण के तहत सहभागी नहीं होगी तब तक हमारा समाज एक विकसित समाज नहीं होगा।

पूनिया ने कहा कि आने वाले समय में महिलाओं की सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक रुप से समृद्ध एवं महिलाओं को एक सुरक्षा का अवसर प्रदान किया जाएगा। भरतपुर संभाग से पहुंची प्रसिद्ध लेखक एवं इतिहासकार डॉक्टर सुधा चौधरी ने महिला सशक्तिकरण एवं आगामी महिला दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के संदर्भ में विकसित रूप से विषय को रखते हुए महिलाओं को बालिकाओं को नए अवसर प्रदान करने  व राजनैतिक, सामाजिक ,खे प्रोफेशनल एवं उद्यमिता की दौड़ में शामिल होने के लिए आवाहन किया डॉ सुधा चौधरी ने महिला सुरक्षा के विषय पर महिलाएं एवं बेटियों को आने वाली समस्याओं को विशेष रुप से रखा एवं उनके समाधान के लिए उपाय सुझाए।

संवाददाता- आशिष वर्मा