राजसमंद के देलवाड़ा में पानी से भरे तालाब के पास खेल रहे चार-पांच बच्चों में से एक बच्चा तालाब में गिर गया। साथी बच्चों ने शोर मचाया तो युवती मौके पर पहुंची और तुरंत पानी में डूबे बच्चे को बाहर निकाला, जिससे कोई अनहोनी होने से बच गई।
बच्चे इलाके के इंद्र कुंड के पास खेल रहे थे, एक बच्चा जो अचानक तालाब में गिर गया। पानी से भरे कुंड में गिरने के बाद बच्चे डर के मारे चिल्लाने लगे। इसी बीच एक युवती मौके पर पहुंची और उसने तुरंत बच्चे को पानी से बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। खेलने गए बच्चों की उम्र 8 से 10 साल के बीच बताई जा रही है। पूरी घटना पास के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई।