गुजरात और हिमाचल में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने एक तरफा जीत हासिल कर ली है। फिलहाल मुख्यमंत्री पद पर नामों की घोषणा की जानी शेष है। लेकिन इन दोनों जीत से भाजपा में खुशी का माहौल छाया हुआ है। गुजरात-हिमाचल चुनाव परिणामों को राजस्थान में होने वाले उपचुनाव और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। इस जीत से राजस्थान में बीजेपी नेताओं के चेहरों पर भी खुशी की झलक साफ तौर पर देखी जा सकती है। जानिए इस खास मौके पर राजस्थान में भाजपा नेताओं ने किस तरह अपनी खुशी सांझा की।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत पर समस्त भाजपा परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि ‘यह जीत हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के करिश्माई नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाहजी के संगठन कौशल की जीत है।’
– मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राजस्थान
‘यह जीत विकास मॉडल की जीत है। वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव भी पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों और विकास के दम पर जीत कर आएंगे।’
– गुलाबचंद कटारिया, गृहमंत्री, राजस्थान सरकार
‘गुजरात में 22 साल से भाजपा की सरकार है। गुजरात के मॉडल की सभी तारीफ करते हैं। गुजरात की जनता विकास और शांति पसंद है।’
– अशोक परनामी, प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान बीजेपी भाजपा
‘गुजरात की जनता ने कांग्रेस के जातिवादी समीकरण को नकार दिया और फिर से विकास को चुना है।’
– ज्योति किरण, चेयरमैन, राज्य वित्त आयोग
read more: गुजरात चुनाव के नतीजों ने बढ़ाई राजस्थान में सियासी हलचल