केन्द्र सरकार की चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMPY) के तहत अब मिलने वाली राशि सीधे माताओं के डाकघर बचत खातों में जमा होगी। योजना के तहत सरकार पहले जीवित बच्चे के जन्म के समय गर्भवती और स्तनपान करने वाली माताओं को 5000 रुपए की सहायता देती है। लेकिन इससे पहले इस योजना के अंतर्गत आने वाली सभी लाभार्थी माताओं को सबसे पहले डाकघर में बचत खाता खुलवाया होगा और उसे आधार से लिंक कराना अनिवार्य होगा। अपडेट कोर बैंकिंग सेवा से जुड़ने के बाद यह राशि सीधे उनके खातों में आ जाएगी। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 31 दिसंबर, 2017 तक डाकघर के प्रत्येक खाते एवं बचत पत्र को आधार नंबर से लिंक करवाना जरूरी है। इसके लिए डाकघरों में कैंप लगाए जा रहे हैं। साथ ही डाक वितरण के दौरान लोगों को इस संबंध में जागरूक भी किया जा रहा है।
कृष्ण कुमार यादव, निदेशक डाक सेवाएं, जोधपुर ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत खाते खुलवाने के लिए डाकघरों को 10 दिसंबर से कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। पोस्टमैन व ग्रामीण डाक सेवक भी डाक वितरण के दौरान इस संबंध में लोगों को जागरूक करेंगे। साथ ही आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं से संपर्क कर गर्भवती-स्तनपान कराने वाली माताओं के खाते खुलवाए जाएंगे।
read more: राजस्थान में धूम्रपान करने वालों की संख्या 7.6 प्रतिशत घटी