भामाशाह योजना ने गरीबों की जिंदगी संवारने के साथ-साथ बाजार में राशन की दुकानों पर हो रही राशन की कालाबाजारी पर भी रोक लगा दी है। इससे न केवल सरकारी राशन गलत हाथों में जाने से बच रहा है, जिसका हक है उसकी के घर में जा भी रहा है। राजस्थान सरकार की भामाशाह योजना की बदौलत राशन की यह कालाबाजारी रूकी है जिसने किसानों की जिंदगी को बदलकर रख दिया है। अजमेर जिले के मसूदा के पास जामोला की रहने वाली भंवरी देवी को पहले हमेशा यह डर सताता था कि उसे उसके हिस्से का राशन पूरा मिल रहा है या नहीं। राशन लेने के वक्त आए दिन डीलर से नौंकझोंक होती, सो अलग। लेकिन भामाशाह योजना की बदौलत अब भंवरी देवी को राशन समय पर और पूरा मिलता है। साथ ही परिवार को यह जानकारी भी रहती है कि कितना राशन मिला।
जानकारी देते हुए जिला कलक्टर गौरव गोयल ने बताया कि ब्लाॅक मसूदा की ग्राम जामोला निवासी भंवरी देवी को भामाशाह योजना में चयनित किया गया है। भामाशाह योजना के अन्तर्गत अब इन सभी लोगों को मशीन के द्वारा फिंगर प्रिन्ट से राशन मिलता है। इस सुविधा से राशन समय पर और पूरा मिलने में आसानी हुई है। भामाशाह योजना के बाद जिसका राशन होगा, उसी परिवार के सदस्यों को राशन मिल रहा है। भामाशाह योजना के आने के बाद अब अगर डीलर किसी भी तरह की कोई गलत हरकत या राशन की कालाबाजारी करता है तो तुरंत पकड़ा जाता है। इससे पहले डीलर अगर अनाज की फेरबदल या कालाबाजारी करता भी था तो जानकारी नहीं मिल पाती थी।
read more: 6 महीने के हार्दिक को मिली दिल की बिमारी से मुक्ति, मिला नि:शुल्क उपचार