news of rajasthan
File Photo
news of rajasthan
File Photo

राजस्थान सरकार ने राज्य में तेल खोज के लिए बाड़मेर बेसिन में 500 कुएं खोदने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से न केवल बाड़मेर में तेल का अथाह भंड़ार मिलने की संभावना जताई जा रही है। बल्कि राज्य का कायाकल्प होने की उम्मीद है। साथ ही अर्थव्यवस्था के साथ रोजगार की स्थिति मजबूत होगी। अगर ऐसा होता है तो न केवल राजस्थान आर्थिक रूप में काफी संपन्न हो जाएगा। साथ ही हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। वहीं राजस्थान में लगातार बढ़ रही तेल की मांग की जरूरत भी काफी हद तक पूरी हो सकेगी।

बात दें कि पिछले 15 साल में बाड़मेर में केर्न इंडिया 200 से ज्यादा तेल के कुओं की सफलतापूर्वक खुदाई कर चुकी है। इन कुओं से रोजाना 1,96,000 बैरल से अधिक तेल निकलता है। यह मात्रा कुछ ही समय में 3,00,000 बैरल रोजाना तक पहुंच सकती है। बांबे हाइ से 280,000 बैरल रोजाना निकलता है। लेकिन अगर राजस्थान के बाड़मेर जिले में इस परियोजना पर काम शुरू होता है और यह सफल होती है तो बाड़मेर प्लांट बांबे हाइ से तेल उत्पादन में आगे निकल सकता है, इस बात के पूरे आसार दिखाई दे रहे हैं।

read more: मुख्यमंत्री राजे ने तिजारा में किया 45 करोड़ के विकास कार्याें का शिलान्यास-लोकार्पण

5 COMMENTS