road construction in Ajmer

road construction in Ajmer

राजस्थान सरकार ने अजमेर को एक बड़ी सौगात देते हुए उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 9 करोड़ 27 लाख से सड़क निर्माण कराये जाने की स्वीकृति सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जारी की गई है। इससे क्षेत्र की विभिन्न प्रमुख सड़कों का निर्माण होने से क्षेत्रवासियों को सुविधा एवं राहत मिलेगी। यह जानकारी शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने दी है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने फायसागर रोड़ पर चामुण्डा माता मंदिर जाने वाली मुख्य सड़क के निर्माण की भी घोषणा की थी, जिसकी स्वीकृति शीघ्र जारी की जाएगी।

सड़कों के निर्माण कार्य हेतु राशि इस प्रकार स्वीकृत की गई है …

  • माकड़वाली रोड़ पर टी माॅस रेस्टोरेन्ट जी-ब्लॉक से भक्तिधाम तक के मार्ग की चौड़ाई बढ़ाकर सड़क निर्माण कराये जाने हेतु – 86.90 लाख रूपये
  • माकड़वाली रोड़ के अन्य क्षतिग्रस्त भाग के निर्माण हेतु – 79 लाख रूपये
  • बोराज गांव से चामुण्डा माता मंदिर तक सीधे मार्ग का निर्माण हेतु – 110.60 लाख रूपये
  • भोंपो का बाड़ा स्थित श्मशान स्थल से जेलर गली होते हुए लोहाखान को जोड़ने वाले मार्ग पर सड़क निर्माण हेतु – 71.10 लाख रूपये
  • घसेटी बाजार क्षेत्र में सड़क निर्माण हेतु – 98.74 लाख रूपये
  • केसरगंज से डिग्गी चैक होते हुए पड़ाव, क्लाक्टावर होते हुए मदारगेट गांधी भवन तक सड़क निर्माण हेतु – 110.60 लाख रूपये
  • फायसागर रोड़ स्थित चामुण्डा चौराहे से सीआरपीएफ गेट तक के क्षेत्र में सड़क निर्माण हेतु – 51.34 लाख रूपये
  • काजीपुरा चौराहे से लक्की चौराहे तक के मार्ग के निर्माण हेतु – 51 लाख रूपये
  • काजीपुरा चौराहे से गांव खरेखड़ी तक के मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण हेतु – 180 लाख रूपये
  • गांव अजयसर तक के मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण हेतु – 75 लाख रूपये और
  • गांव माकड़वाली में सड़क निर्माण हेतु – 36 लाख रूपये स्वीकृत किये हैं।

read more: कपड़ों का लेनदेन करने वाला प्रदेश का पहला बैंक है श्रीनारायण कपड़ा बैंक