नीमराणा कस्बे में ईपीआईपी पार्क के पास से सडक के किनारों पर हजारों आम नागरिक एवं स्वयं सेवकों ने पोस्टर एवं तख्ती हाथों में मानव श्रृंखला बनाकर नदी, जल एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इन सभी लोगों ने यह मानव श्रृखला ईशा फाउण्डेशन के संस्थापक सदगुरू जग्गी वासुदेव की अगुवाई में नदी अभियान रैली का स्वागत करने के लिए बनाई थी। सदगुरू जयपुर में इस अभियान के बारे में लोगों को संबोधित कर दिल्ली की ओर रवाना हुए थे। इसी दौरान बीच रास्ते में जब उनका काफिला यहां से गुजरा, सैंकड़ों लोगों ने मानव श्रृंखला बना उनका इस अभियान में समर्थन किया। यहां सदगुरू ने सभी समर्थकों से 8000980009 पर मिस कॉल देकर इस अभियान से जुड़ने को कहा। इससे पहले जयपुर में हुए एक विशेष कार्यक्रम के दौरान राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने भी अनुवार्इ् करते हुए जल संरक्षण व नदी संरक्षण पर बल दिया था।
गौरतलब है कि ईशा फाउण्डेशन के संस्थापक सदगुरू द्वारा शुरू की गयी नदी अभियान रैली को 3 सितम्बर 2017 को कोयंम्बटूर से केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री डां. हर्षवद्र्धन ने झण्डी दिखाकर रवाना किया था जो पूरे भारत वर्ष में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है। इस अवसर पर जिले के प्रभारी व वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेन्द्र सिंह खीवसर और जिला कलक्टर राजन विशाल सहित भारी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
read more: जल संकट तबाही मचा रहा है, हम खतरे की कगार पर: सदगुरू