राजस्थान सरकार की ओर से प्रतिमाह हायर एजुकेशन के लिए स्टूडेंट्स को छात्रवृति दी जाएगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से 12 नवंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा ली जाएगी। 10वीं और 12वीं स्तर की परीक्षा में प्रथम 50-50 स्थान पर आने वाले स्टूडेंट्स को सरकार की ओर से प्रतिमाह हायर एजुकेशन के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस परीक्षा के लिए आॅनलाइन आवेदन प्रकिया शुरू हो गई है। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी के अनुसार, इस परीक्षा में प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त सरकारी, निजी, कॉन्वेंट, नवोदय और केन्द्रीय विद्यालयों के नियमित स्टूडेंट्स जिन्होंने कक्षा 9 में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं वे स्टूडेंट्स कक्षा कक्षा 10वीं स्तर और कक्षा 11वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं वे कक्षा 12वीं स्तर की परीक्षा दे सकेंगे। 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं के लिए परीक्षाएं अलग अलग ली जाएगी। इस परीक्षा के लिए जिस कक्षा स्तर की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह सिलेबस लागू होगा।
पहले 50 स्थान में आने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कॉलरशिप: 10वीं स्तर की परीक्षा में प्रथम 50 स्थान पर आने वाले स्टूडेंट्स को क्लास 11 व 12 की एजुकेशन के लिए 1250 रूपए मासिक और 12वीं स्तर की परीक्षा में प्रथम 50 स्थान पर आने वाले स्टूडेंट्स को ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की स्टडी के लिए प्रति माह 2000 रूपए स्कॉलरशिप मिलेगी। जिन स्टूडेंट्स का चयन 10वीं स्तर की परीक्षा में हो जाएगा उन्हें बाद में 12वीं स्तर की परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें भी पोस्ट ग्रेजुएशन तक की स्टडी के लिए नियमित स्कॉलरशिप मिलेगी।