प्रदेशभर के किसानों के हित में राज्य सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। अब समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को सरकार सिर्फ 6.70 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देगी। सरकार ने जल्द से जल्द किसानों तक फायदा पहुंचाने के लिए इसे 15 सितंबर से लागू कर दिया है। 15 सितंबर से वितरित हुए किसानों के ऋण अब इसी दर पर दिए जाएंगे। भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित किसान चौपाल कार्यक्रम में राज्य के सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने यह जानकारी दी। किलक के साथ कार्यक्रम में कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने भी शिरकत की। इससे पहले सरकार आंदोलित किसानों की 11 सूत्रीय मांग मान चुकी है। साथ ही सरकार ने किसानों के लिए ‘कृषि रहन ऋण योजना’ भी शुरू कर दी है।
कृषि ऋणों पर 0.40 प्रतिशत की कटौती का निर्णय: सहकारिता मंत्री किलक ने आगे कहा कि प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों के माध्यम से वितरित किए जाने दीर्घकालीन कृषि ऋणों पर 0.40 प्रतिशत ब्याज दर की कमी करने का निर्णय किया गया है। इससे अब किसानों को 7.10 के बजाए 6.70 प्रतिशत ब्याज देना होगा। सरकार किसानों को 5 फीसदी ब्याज अनुदान दे रही है। बता दें कि नई ब्याज दर 15 सितंबर से जारी हुए ऋणों पर लागू हो जाएगी।