जयपुर। समाजसेवी ओमवती नरवत की पांचवी पुण्यतिथि पर उनकी याद में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का शानदार आयोजन विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन भवन में हुआ देश भक्ति गीतों एवं शानदार कविता तथा शायरी द्वारा बेहतरीन आगाज हुआ।
जय जवान सोसायटी के सचिव रिशांत सिंह नरवत ने बताया कार्यक्रम में संजय मुकुंदगढ़ वह डॉ मनीष जैन तथा ड्यून्स ऑफ राजस्थान इमरान खान ने शानदार तरीके से एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में शहीदों को याद कर सभी की आंखें नम कर दी तथा कवित्री मीरा, दिव्या सिसोदिया व शायर अविनाश जोशी तथा शाहबाज अहमद ने अपनी शानदार शायरी से कार्यक्रम में आए सभी लोगों का मन मोह लिया।
अध्यक्ष डॉ रूपक सिंह ने बताया स्वर्गीय ओमवती नरवत एक बड़ी समाजसेविका थी उन्होंने विद्याधर नगर व जयपुर शहर में कई सामाजिक कार्य किए थे जिसमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर गरीब परिवार के बच्चों की सहायता आदि सम्मिलित हैं इसलिए उनकी याद में हर वर्ष 10 अगस्त को कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है डॉ मनोज लंम्बा ने खंडेलवाल हार्ट इंस्टीट्यूट तथा मणिपाल हॉस्पिटल वह बेस्ट कैपिटल, नवकार हॉस्पिटल आदि कार्यक्रम में सहायता करने वाले संस्थानों के प्रतिनिधि को मोमेंटो तथा पटका पहनाकर का धन्यवाद ज्ञापित किया।