जोधपुर में लूनी नदी में तीन युवक डूबे। पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से तीनों के शव बाहर निकाले। घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है। तीनों के डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

लूनी थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया- युवक करण वैष्णव (19) पुत्र सोहनदास, अनिल दवे (27) पुत्र जुगल किशोर दवे व राजेंद्र राव (28) बाइक पर शिकारपुरा स्थित लूनी नदी में नहाने गए थे। तीनों नहाने के लिए पानी में उतरे। इस दौरान डूबने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सबसे पहले राजेंद्र राव का शव बाहर निकाला। इसके बाद एक-एक कर दोनों युवकों के शव बाहर निकाले गए। रात आठ बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा।