जयपुर में बढे सरस दूध के दाम। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ की बढ़ी कीमतें 11 अगस्त की शाम को होने वाली सप्लाई से लागू होंगी। डेयरी प्रशासन ने सभी दूध ब्रांड के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

चेयरमैन ओम प्रकाश पूनिया ने पिछले महीने डेयरी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इसके संकेत दिए थे। जयपुर डेयरी ने हाल ही में दुग्ध उत्पादकों से खरीदे जाने वाले दूध के दामों में बढ़ोतरी की थी। यह बढ़ोतरी करीब 3.65 रुपए प्रति लीटर थी।

जयपुर डेयरी के एमडी मनीष फौजदार ने बताया- फिलहाल सरस टोंड (नीला) 50 रुपए प्रति लीटर, स्टैंडर्ड (हरा) 56 रुपए, गोल्ड 64 रुपए और डबल टोंड 42 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। 11 अगस्त को दाम बढ़ने के बाद सरस टोंड 52 रुपए प्रति लीटर, स्टैंडर्ड 58 रुपए, गोल्ड 66 रुपए और डबल टोंड 44 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।