राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। विधानसभा की कार्रवाई हंगामे के साथ शुरू हुई। कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर के निलंबन को लेकर सोमवार से धरने पर बैठे कांग्रेस विधायकों ने निलंबन रद्द करने की मांग की है। विपक्ष कानून मंत्री के इस्तीफे की भी मांग कर रहा है।

सदन में शांति बनाए रखने के प्रयास में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि पहले निलंबित विधायक को सदन से बाहर भेजा जाए और प्रश्नकाल चलने दिया जाए, उसके बाद आगे की चर्चा होगी। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि जब तक विधायक मुकेश भाकर का निलंबन रद्द नहीं होता, तब तक वे सदन में धरना जारी रखेंगे। इस हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही प्रभावित हो रही है और विपक्ष कानून मंत्री के इस्तीफे पर अड़ा हुआ है।