श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर सीट पर 5 जनवरी को चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने करणपुर सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। नामांकन 12 से 19 दिसंबर तक होंगे। 20 दिसंबर को नामांकन की जांच होगी। 22 दिसंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
5 जनवरी को मतदान और 8 जनवरी को मतगणना होगी। इसके साथ ही पूरे श्रीगंगानगर जिले में तुरंत प्रभाव से आचार संहिता लागू हो गई है। अब न तो कोई नई घोषणा की जाएगी और न ही किसी नए विकास कार्य का उद्घाटन या शिलान्यास किया जाएगा।
19 नवंबर को कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर की मृत्यु के बाद इस सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया था। इस कारण 25 सितंबर को केवल 199 सीटों पर चुनाव हुए। अब बची हुई एक श्रीकरणपुर सीट पर 5 जनवरी को चुनाव होंगे।