कांग्रेस के बागी अशोक गहलोत के खास जोधपुर के पूर्व मेयर रामेश्वर दाधीच गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी के राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने दाधीच को सदस्यता दिलाई। राष्ट्रीय मंत्री चुनाव सहप्रभारी विजया रहाटकर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजेंद्र गहलोत, जोधपुर जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा मौजूद रहे।
रामेश्वर दाधीच सूरसागर सीट से कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे। पार्टी ने शहजाद खान को अपना उम्मीदवार घोषित किया। इसके बाद दाधीच ने बगावत का बिगुल बजा दिया था। उन्होंने चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया और गुरुवार सुबह अपना नामांकन वापस ले लिया। हालांकि, बगावत के दिन से ही दाधीच के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा थी।
बीजेपी ने रामेश्वर दाधीच को जोधपुर से जयपुर लाने के लिए चार्टर प्लेन भेजा। दाधीच गुरुवार शाम करीब 7 बजे चार्टर प्लेन से विजया रहाटकर, देवेन्द्र सालेचा, राजेंद्र गहलोत के साथ जयपुर पहुंचे। इसके बाद जयपुर में बीजेपी कार्यालय में दाधीच से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गले मिलकर उनका स्वागत किया।