यात्रियों से भरी बस ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक के पास जा गिरी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद दिल्ली-जयपुर रेल मार्ग करीब ढाई घंटे तक बंद रहा। हादसा रविवार रात करीब दो बजे दौसा कलक्ट्रेट के पास से गुजर रहे रेलवे ओवरब्रिज पर हुआ। गंभीर रूप से घायल 7 यात्रियों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक निजी बस हरिद्वार से उदयपुर की ओर जा रही थी। रात करीब दो बजे जैसे ही वे ओवरब्रिज पर पहुंचे, ड्राइवर को झपकी आ गई और बस रेलिंग तोड़ते हुए 30 फीट नीचे रेलवे ट्रैक के पास जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर कमर चौधरी और एएसपी बजरंग सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे। इसके बाद रेलवे अधिकारियों से बात कर दिल्ली-जयपुर रेल मार्ग बंद कर दिया गया और घायलों को दौसा के जिला अस्पताल भेजा गया। बस में 35 से ज्यादा यात्री सवार थे, जो हरिद्वार में अस्थि विसर्जन कार्यक्रम कर अपने घर लौट रहे थे।
हादसा इतना दर्दनाक था कि करीब एक घंटे तक यात्री बस में फंसे रहे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इस हादसे में 29 यात्री घायल हो गए। घायलों में ज्यादातर जयपुर, टोंक और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।